Breaking News

जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था एडीबी एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए

 जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था एडीबी एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए

उत्तराखंड(देहरादून),सोमवार 01 जुलाई 2024

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में वाह्य सहायतित वित्त पोषित योजना के अन्तर्गत देहरादून शहर के उपरगामी विद्युत लाईनों की भूमिगत करने से सम्बन्धित कार्यों हेतु बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को सहयोग की भावना के साथ स्ट्रेचवार कार्य करने के निर्देश दिए ताकि कार्यों को समयबद्धता के साथ पूर्ण किया जा सके तथा जनमानस को असुविधा न हो।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था एडीबी एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्रकार से (एसओपी) बनाई जाए, विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु एक बार सड़क खोदे जाने पर विद्युत लाईन के साथ ही अन्य केबल को एक साथ भूमिगत किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि जलसंस्थान, यातायात, नगर निगम, लोनिवि, स्मार्ट सिटी, विद्युत विभाग के अधिकारी निर्माण कार्यों से पूर्व स्थलों का निरीक्षण करते हुए यातायात एवं अन्य सभी पहलुओं को दृष्टिगत रखते हुए आख्या प्रस्तुत करें, ताकि निर्माण कार्यों को असुविधा न हो। उन्होंने कार्यों में गुणवत्ता के साथ ही समयबद्धता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश कार्यदायी संस्था एडीबी को दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि विद्युत लाईन भूमिगत किए जाने हेतु ऐसी योजना बनाए जिससे विद्युत लाईन के साथ टेलीकॉम कंपनी, नगर निगम की स्ट्रीट लाइट केबल एवं अन्य केबल भी भूमिगत की जाएं। उन्होंने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से विद्युत लाईन भूमिगत करने का प्लान सम्बन्धित एजेंसी से साझा करने के निर्देश दिए ताकि योजनओं के क्रियान्वयन में आने वाली बाधाओं एवं उनके निस्तारण करने में आसानी रहे।
बैठक मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी जयभारत सिंह, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी तीरथपाल सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश ठाकुर, अधि.अभि लोनिवि रंजीत सिंह, जितेन्द्र कुमार, अधि.अभि. एडीबी शिखर अग्रवाल, डीजीएम बीएसएनएल, आर.के शर्मा, अधि.अभि विद्युत राकेश कुमार, अधि. अभि अनित कुमार, अधि.अभि जल संस्थान राजीव सैनी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!