Breaking News

उत्तराखंड को कोयला आपूर्ति के लिए केन्द्र से मिली सैद्धांतिक स्वीकृति

 उत्तराखंड को कोयला आपूर्ति के लिए केन्द्र से मिली सैद्धांतिक स्वीकृति

उत्तराखंड(देहरादून),बुधवार 03 जुलाई 2024

केन्द्रीय विद्युत मंत्रालय की ओर से यूजेवीएन लिमिटेड एवं टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के संयुक्त उपक्रम को कोयला आधारित तापीय बिजली संयंत्र की स्थापना के लिए सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी गई है। कोयला आवंटन के उपरांत उत्पादित होने वाली विद्युत से राज्य की विद्युत व्यवस्था में निश्चित ही सुधार होगा।

इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से शक्ति नीति के अंतर्गत अप्रैल में कोयला आवंटन के लिए केन्द्र सरकार से अनुरोध किया गया था। राज्य सरकार अपने सार्वजनिक उपक्रम यूजेवीएन लिमिटेड के अतिरिक्त टीएचडीसी एवं यूजेवीएन लिमिटेड के संयुक्त उपक्रम के माध्यम से भी कोयला आधारित तापीय विद्युत संयंत्र की स्थापना की इच्छुक है। इसी क्रम में केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण द्वारा भी उत्तराखंड राज्य को शक्ति नीति के अंतर्गत 1320 मेगावाट तापीय विद्युत उत्पादन के प्रयोजनार्थ कोयला आपूर्ति के लिए प्रबल संस्तुति की गई थी।

इसी क्रम में उत्तराखंड सरकार की ओर से टीएचडीसी और यूजेवीएन लिमिटेड के संयुक्त उपक्रम (ट्यूको) के माध्यम से तापीय विद्युत संयंत्र स्थापना पर सहमति जताई गई। शक्ति नीति के अनुसार कोल इंडिया लिमिटेड केंद्र एवं राज्य सरकारों की उत्पादन कंपनियों तथा उनके संयुक्त उपक्रमों को अधिसूचित दरों पर कोयला आपूर्ति की अनुमति दे सकती है। इसी क्रम में कोयला आवंटन के लिए आवेदन किया जाना प्रस्तावित किया गया था।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!